Bihar Bhumi Survey 2024 : आपके गांव में जमीन का सर्वे कब होगा यहां से जाने
बिहार में भूमि सर्वेक्षण का शुरुआत लोकसभा चुनाव के पहले से ही शुरू किया गया था इसके अंतर्गत बहुत सारे जिलों में सर्वेक्षण हो चुका है लेकिन फिर भी बहुत सारे ऐसे जिले हैं अब लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद दोबारा से बिहार में भूमि सर्वेक्षण का बचे हुए जिले का शुरुआत कर दिया गया है जिसमें आपके पास कितना जमीन है साथ ही साथ जमीन किसके नाम पर है इन सभी की जानकारी प्राप्त करके आप अपना नाम पर अपना जमीन को चढ़ा सकते हैं आज के हिसाब से बिहार के जमीन के सर्वे के बारे में संपूर्ण जानकारी बताइए इसलिए इस आर्टिकल को आप ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें
यदि आप भी बिहार के निवासी हैं आप भी जानना चाहते हैं कि रैयतों का क्या-क्या काम करना पड़ता है जमीन का सर्वे किस प्रकार से किया जाता है सर्वे करने से पहले आपको क्या-क्या करना पड़ेगा और सर्वे करने में कौन-कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होती है साथ ही साथ किस प्रकार से सर्वे किया जाता है इन सभी की जानकारी आज की आर्टिकल में बताएंगे आपको तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़कर आप सर्वे के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
Bihar Bhumi Survey 2024 Overview
Post Name | Bihar Bhumi Survey 2024 |
Post Type | Bhumi Survey |
State | All |
Department Name | Revenue and Land Reforms Department |
Survey Mode | Offline/Online |
Official Site | https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ |
Join Telegram | Click Here |
बिहार भूमि सर्वे क्या है? : What is Bihar Land Survey?
बिहार भूमि सर्वे एक प्रकार का सर्वे है जिसकी सहायता से यदि किसी भी व्यक्ति का जमीन किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर चढ़ा दिया जाता है और उन दोनों व्यक्तियों में विवाद होने लग जाता है इसी विवाद को सुलझाने के लिए सरकार के द्वारा सर्वे किया जाता है जिससे कि यह पता चल सके कि यह जमीन का असली मालिक कौन है बिहार राज्य में ऐसे भी जमीन है जिसका मालिक पर दादा, दादा तथा पिता के नाम पर है और उनकी मृत्यु हो चुकी है ऐसे में उनके जमीन का असली मालिक उसका पुत्र होता है इसलिए उनके जमीनों का असली मालिक पुत्र के नाम से रजिस्टर सर्वे के द्वारा किया जाता है जिसके तहत उनकी जमीन असली मालिक पास चला जाता है
इन्हें भी पढ़े :- Atal Pension Yojana
इन्हें भी पढ़े :- PM Vishwakarma Yojana
इन्हें भी पढ़े :- Samgra Gavya Vikas Yojana 2024-25
जमीन के सर्वे का फायदा : benefits of land survey
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि बिहार सरकार के द्वारा जमीन का सर्वे किया जा रहा है इस सर्वे के द्वारा यदि किसी भी व्यक्ति का जमीन कोई अन्य व्यक्ति जमीन के लिए दावा करता है किया जमीन मेरा है जिससे कि उनके जमीन के चलते विवाद होना शुरू हो जाता है इस विवाद को सुलझाने के लिए सरकार के द्वारा जमीन का सर्वेक्षण किया जाता है जिसकी सहायता से जमीन असली मालिक के पास चला जाय
Bihar Bhumi Survey 2024 :- रैयतो के कर्त्तव्य क्या-क्या है
- किस्तवार एवं खानापूरी के समय रैयत को यथासंभव जमीन पर उपस्थिति रहना चाहिए
- जरूरत पड़ने पर सरजमीन पर भी घूमकर अपनी जमीन की चौहद्दी बताना चाहिए
- अपनी जमीन की मेड़ को ठीक-ठाक बना दे और उसे सीमांकित कर ले। जमीन का विवरण चौहद्दी के साथ प्रपत्र-2 में खेसरावार भरकर शिविर में जमा कर दे.
- स्व-घोषणा (प्रपत्र-2) के साथ निम्न कागजात संलग्न करे .
- जमाबंदी संख्या की विवरणी/ मालगुजारी रसीद की छायाप्रति (यदि उपलब्ध हो तो)
- खतियान की नकल (यदि उपलब्ध हो तो).
- मृत जमाबंदी रैयत की मृत्यु की तिथि/मृत्यु का प्रमाण पत्र की छायाप्रति
- आवेदन या हित अर्जन करनेवाले का मृतक का वारिस होने का प्रमाण
- सक्षम न्यायालय का आदेश हो , तो उसकी सच्ची प्रति
- रैयत अपनी वंशावली प्रपत्र 3 (I) में भरकर संलग्न कागजात के साथ शिविर में जमा करेगे
- प्रपत्र -7 एवं L.P.M. मिलने के बाद ठीक से जाँच कर ले , गलत होने पर प्रपत्र-8 में आपत्ति दे
- सुनवाई के दौरान ससमय उपस्थित होकर अपना पक्ष रखे
- प्रारूप अधिकार अभिलेख/ मानचित्र की जाँच कर ले, गलती हो तो प्रपत्र-14 में आपत्ति दायर करे.
- अंतिम रूप से तैयार अधिकार-अधिलेख एवं मानचित्र का अवलोकन कर ले, गलत हो तो प्रपत्र-21 में आपत्ति दे.
- अधिकार अभिलेख (खतियान) की एक प्रति शिविर या बंदोबस्त कार्यालय से अवश्य प्राप्त कर ले.
जमीन सर्वेक्षण में लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज : Important documents required for land survey.
- प्रपत्र-2 रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्व-घोषणा हेतु प्रपत्र
- प्रपत्र-3(1) रैयत का वंशावली
- मृत जमाबंदी रैयत की मृत्यु की तिथि
- जमाबंदी संख्या की विवरण
- मालगुजारी रसीद संख्या/वर्ष
- खतियान की नकल (यदि उपलब्ध हो तो)
- दावाकृत भूमि से संबंधित दस्तावेजों का विवरण
- सक्षम न्यायालय का आदेश (यदि हो)
- मृतक का वारिश होने के संबंध में प्रमाण पत्र
- आवेदनकर्ताओं के आधार कार्ड की छायाप्रति
- आवेदनकर्ता के वोटर कार्ड की छायाप्रति
- आवेदनकर्ता का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदनकर्ता का जाती प्रमाण पत्र
जमीन का सर्वे करने की ऑनलाइन प्रक्रिया : Online process for land survey.
- सर्वप्रथम आपको भूमि सर्वेक्षण की अधिकारी वेबसाइट पर जाना पड़ेगा
- अधिकारी वेबसाइट पर आपको अलग-अलग प्रकार की विकल्प देखने को मिलेगा तो आप जिन भी राज्य से आते हैं उनका चयन कर उसपर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक नया स्वामित्व आधारित रैयत द्वारा स्वामित्व/धारण भूमि की स्वघोषणा हेतु प्रपत्र का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है
- अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा
- अब आप सभी से मांगी गई सभी सामान्य जानकारी को दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन का अपलोड करना है
- अब आपको प्रपत 2 को डाउनलोड कर फाइनल सबमिट कर देना
- इस प्रकार आपका भूमि सर्वेक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट हो जाएगा
जमीन का सर्वे करने की ऑफलाइन प्रक्रिया : Offline process for land survey.
- सर्वप्रथम आपको अपने क्षेत्र में लगे सर्वे शिविर में जाना होगा
- अब आपको वहां पर अधिकारी से जमीन सर्वे का फार्म लेना होगा
- इस फॉर्म में मांगी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करना होगा
- इन सभी दस्तावेजों को स्वअभीप्रमाणित करना होगा
- अब आपको फार्म तथा संलग्न दस्तावेजों को शिविर में अधिकारी के द्वारा जमा करना होगा
- अंत में आपको अधिकारी द्वारा एक रसीद दिया जाएगा जिसको आप सुरक्षित रख लेंगे
- इस प्रकार आपका जमीन का सर्वे के लिए ऑफलाइन आवेदन हो जाएगा
Some Important Links
Apply | Click Here |
Technical Manual & Prapatra (Format) and Forms | Click Here |
Official Site | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
निष्कर्ष :- नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सभी को अपने जिले का सर्वेक्षण कब से शुरू होगा साथ ही साथ सर्वेक्षण कैसे किया जाता है ऑनलाइन और ऑफलाइन करने में कौन-कौन सा दस्तावेज मांगे जाते हैं इन सभी की जानकारी आज के इस आर्टिकल बताया गया है आशा करते हैं किया आर्टिकल आप सभी को बढ़िया लगा हुआ अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों को एवं परिवार वालों को अवश्य शेयर करें