Bihar Murgi Palan Yojana 2024 : सरकार दे रही है मुर्गी फार्म पर 3 से 40 लाख रूपए का अनुदान यहाँ से करें आवेदन

Bihar Murgi Palan Yojana 2024 : सरकार दे रही है मुर्गी फार्म पर 3 से 40 लाख रूपए का अनुदान यहाँ से करें आवेदन

यदि आप बिहार के मूल निवासी हैं और आप मुर्गी फार्म खोलने का सोच रहे हैं और आपके पास इतना पैसा नहीं है आप जो है वह भी फार्म खोल सके तो आप सभी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी नहीं करता है अब सरकार के द्वारा मुर्गी फार्म खोलने के लिए 3 से 40 लख रुपए तक का अनुदान प्रदान करेगी यदि आप भी इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं और लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस योजना में आवेदन करना पड़ेगा आवेदन कैसे करना है इसके बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है साथ ही साथ आवेदन करने के समय आपके पास कौन-कौन से दस्तावेज और पात्रता होनी चाहिए उसकी भी जानकारी बताएंगे इसीलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार के द्वारा लेयर मुर्गी फार्म और ब्रायलर मुर्गी फार्म खोलने के लिए इस योजना का शुरूआत किया गया है इस योजना के तहत सरकार पत्र नागरिकों को मुर्गी फार्म खोलने के लिए अनुदान प्रदान करेंगे जिससे कि वह अपना बिजनेस शुरू करके अपना जीवन व्यतीत कर सकता है आप सभी जानते होंगे कि सरकार के द्वारा भारत के नागरिकों के लिए अनेक अनेक प्रकार की योजनाओं का निर्माण करती है जिससे कि सीधे बैंक खाते में नागरिकों को लाभ प्राप्त मिल सके इसी प्रकार की एक योजना बिहार मुर्गी पालन योजना है इस योजना के तहत सरकार लाभ तो प्रदान करती है साथ ही साथ सब्सिडी भी जाती है और भी अधिक जानकारी के लिए हमारा इसलिए को ध्यानपूर्वक पढ़े

Bihar Murgi Palan Yojana 2024 Overview

Post Type  Sarkari Yojana 
Name Of Scheme Bihar Murgi Palan Yojana 2024
Department Name Animal and Fisheries Resources Department, Government of Bihar
Subsidy  30% – 50%
Benefits  Rs.03 – 40 Lakh 
Apply Start Date  13 September 2024 
Official Site https://state.bihar.gov.in/
Join Telegram Click Here

बिहार मुर्गी पालन योजना क्या है? : What is Bihar Poultry Farming Scheme?

बिहार मुर्गी पालन योजना बिहार के नागरिकों के लिए चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण योजनाएं इस योजना के तहत सरकार के द्वारा जितने भी बिहार में रहने के जो गरीब है उनका बिजनेस शुरू करने के लिए इतना पैसा नहीं है कि वह अपना बिजनेस शुरू कर सके उन सभी गरीब नागरिकों को सरकार के द्वारा मुर्गी फार्म खोलने के लिए₹3 लाख से ₹40 लाख तक का अनुदान प्रदान कर रही है इस योजना का मुख्य उद्देश्य जितने भी गांव में रह रहे हैं बेरोजगार लोग उनका रोजगार के अवसर प्रदान हो सके साथ ही साथ वह आत्मनिर्भर भी बन सके

इन्हें भी पढ़े :- Atal Pension Yojana 

इन्हें भी पढ़े :- PM Vishwakarma Yojana 

इन्हें भी पढ़े :- Samgra Gavya Vikas Yojana 2024-25

बिहार मुर्गी पालन योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाले लाभ : Benefits received under Bihar Poultry Farming Scheme

क्र. कोटि लेयर/ब्रायलर मुर्गी फार्म की क्षमता रिक्ति (इकाई में) इकाई लागत (लाख रू. में) आवेदन के समय आवेदक के पास वंचित राशी (लाख रु.में)
स्वलागत बैंक ऋण
1 सामान्य जाति 10,000 42 100.00 70.00 10.00
5,000 62 48.50 33.95 4.85
3,000 66 10.00 10.00 1.00
2 अनुसूचित जाति 10,000 15 100.00 60.00 10.00
5,000 19 48.50 29.10 4.85
3,000 04 10.00 10.00 1.00
3 अनुसूचित जनजाति 10,000 05 100.00 60.00 10.00
5,000 08 48.50 29.10 4.85
3,000 06 10.00 10.00 1.00

बिहार मुर्गी पालन योजना का अनुदान और भूमि की आवश्यकता (क्षमता के अनुसार) : Subsidy and land requirement of Bihar Poultry Farming Scheme (as per capacity)

कोटि लेयर/ब्रायलर मुर्गी फार्म की क्षमता अनुदान भूमि की आवश्यकता
इकाई लागत का % (लाख रु. में)  अधिकतम अनुदान
सामान्य जाति 10,000 30 30.00 100 डिसमिल
5,000 30 14.55 50 डिसमिल
3,000 30 3.00 16.10 डिसमिल
अनुसूचित जाति 10,000 40 40.00 100 डिसमिल
5,000 40 19.40 50 डिसमिल
3,000 50 5.00 16.10 डिसमिल
अनुसूचित जनजाति 10,000 40 40.00 100 डिसमिल
5,000 40 19.40 50 डिसमिल
3,000 50 5.00 16.10 डिसमिल

बिहार मुर्गी पालन योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवश्यक पात्रता : Essential eligibility for application under Bihar Poultry Farming Scheme

  1. आवेदक बिहार का मूल निवासी होना चाहिए
  2. आवेदक की आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए
  3. आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए
  4. आवेदक के पास मुर्गी फार्म बनाने या खरीदने के लिए आवश्यक भूमि होना चाहिए

बिहार मुर्गी पालन योजना मैं आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज : Necessary documents for application in Bihar Poultry Farming Scheme

  1. भूमि साक्ष्य :- अद्यतन लगान रसीद, एल.पी.सी., लीज एग्रीमेंट, नजरी नक्शा।
  2. राशी साक्ष्य :- पासबुक, एफ.डी., अन्य दस्तावेज (जिस पर राशी अंकित हो)।
  3. प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र :- सरकारी संस्थान से 5-दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र।
  4. अनुसूचित जाति/जनजाति लाभुकों के लिए :- फोटो, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, आवासीय प्रमाण-पत्र।

बिहार मुर्गी पालन योजना में आवेदन की प्रक्रिया : Application process for Bihar Poultry Farming Scheme

  1. सर्वप्रथम आपको इस योजना के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक इंर्पोटेंट लिंक के क्षेत्र में दिया गया है
  2. अब आपको वहां पर आवेदन करने का लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
  3. उसके बाद आपको अपना आधार नंबर या वोटर कार्ड संख्या डालकर अपना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी करनी होगी
  4. उसके बाद आपके लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड मिलेगा जिसकी मदद से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा
  5. इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा
  6. इस आवेदन फार्म में मांगी गई इसे भी सामान्य जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है
  7. ऊपर बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा
  8. अंत में आपको फाइनल सबमिट की विकल्प क्लिक करना होगा
  9. इस प्रकार आपका आवेदन की प्रक्रिया संपूर्ण हो जाएंगे

Some Important Links 

Apply  Click Here
Official Notice  Click Here
Official Site Click Here
Join Telegram Click Here

निष्कर्ष :- नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सभी को हम बिहार मुर्गी पालन योजना में आवेदन की प्रक्रिया क्या है तथा इससे कितना लाभ, बिहार मुर्गी पालन योजना क्या है इन सभी चीजों की सम्पूर्ण जानकारी बताई गई है यदि यह आर्टिकल आप सभी को अच्छा लगे तो अपने दोस्तों लोग एवं परिवार वाले को अवश्य शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top